मेकअप टिप्स हिंदी में | Makeup Tips in Hindi for Face, Skin, Eyes, lips, & Nails



मेकअप टिप्स हिंदी में | Makeup Tips in Hindi for Face, Skin, Eyes, lips, & Nails



जिन लड़कियों की त्वचा ऑयली होती है वह गर्मियों के दिनों में बहुत परेशान रहती हैं क्योंकि गर्मियों में हमारी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली हो जाती है और अगर हमारी त्वचा ही ऑयली हो तो यह परेशानी दुगनी हो जाती है, यही कारण है ऑयली त्वचा वाली लड़कियां गर्मियों के दिनों में मेकअप करने से डरती है क्योंकि अगर वह मेकअप करती है तो उनकी तसल्ली हो जाती है और मेकअप थोड़े ही समय में खराब हो जाता है, तो आज हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको ऑयली स्किन वाली महिलाएं मेकअप करते समय अपना सकती है.
यहाँ हमने मेकअप करने ७ बेहतरीन टिप्स दिए हैं जो हर महिला को जानने चाइये और इनको ट्राय करना चाइये, यह टिप्स आपकी ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा सकते हैं|

1. टिप्स पाउडर का इस्तेमाल कम करें:

वैसे तो पाउडर आपके चेहरे से और शरीर के ऑयल को थोड़ा समय के लिए कम कर देता है, और साथ ही इसको लगाने से आप तरोताजा महसूस करते हैं लेकिन गर्मियों के दिनों में पाउडर को ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि पाउडर ज्यादा लगाने से आप को पसीना ज्यादा आता है जो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

2. क्लेअसिंग करना:





पूरी गर्मियों के दिनों में मेकअप टिप्स का ख्याल ख्याल रखते हुए, चेहरे की क्लेअसिंग करना ना भूले चेहरे के क्लेअसिंग करनी बहुत जरुरी होता है वीक में एक बार चेहरे की क्लेअसिंग जरूर करें, इससे आपका चेहरा चमकता रहेगा.

3.स्क्रबिंग करें



अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपके चेहरे किस कर भी होना बहुत जरूरी है स्क्रब करने से आपके चेहरे का एक्स्ट्रा कम हो जाता है

4. प्लसर का यूज़


प्लसर चेहरे पर का यूज़ तभी करें जब आपकी जरूरत महसूस हो क्योंकि कई बार ज्यादा चीजों के इस्तेमाल से हमारा चेहरा खराब लगता है.

5. सल्द्रिंग पेपर को हटाने के लिए:

आप पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां जरूरत महसूस हो वहां पर

6. वाटर प्रूफ मस्करा लगाएं



अगर आप आंखों की पलकों में मस्कारा का इस्तेमाल करती है तो गर्मियों में वाटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें गर्मियों में पसीने के कारण आपका मस्कारा खराब हो सकता है.

7. होठो पर लगाएं लिप बाम:



गर्मी कितनी भी हो लेकिन होठों पर लिप बाम भी आप लगा सकते है पेट्रोलियम जैली लगाना बिल्कुल भी ना भूले अगर आपने लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है तो उसे लगाने से पहले होठों पर लिप बाम लगाएं.

Green Coffee Benefits in Hindi – ग्रीन कॉफ़ी बेनिफिट्स (लाभ)Green Coffee Benefits in Hindi - ग्रीन कॉफ़ी बेनिफिट्स (लाभ)


जैसा कि आजकल बहुत ज्यादा लोग फास्ट फूड खाने की वजह से मोटापे का शिकार हो रहे हैं और वह इस मोटापे को कम करने के लिए बाजार में बहुत तरह की दवाइयों तथा बहुत तरह के प्रोडक्ट का ही प्रयोग करते हैं,  जिससे कि उनका मोटापा तब भी कम नहीं होता पर उसके साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा होते हैं इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसको पीने या खाने से आपका मोटापा कम हो जाएगा तथा इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है . यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक है आज हम आपको बताने जा रहे हैं ग्रीन कॉफी के बारे में जैसे कि आपका मोटापा एकदम से कम हो जाएगा.
  • ग्रीन कॉफी पीने से होने वाले लाभ
  1. इससे हमारी ऊर्जा भी बढ़ती है ग्रीन कॉफी से हमारी ऊर्जा के प्रदान करती है जो कि हम पूरे दिन काम करते हैं उसमें हमारे लिए बहुत मददगार होता है .
  2. ग्रीन कॉफी से हमारा दिमाग बहुत तेज होता है.
  3. यह हमारे मूड को बहुत अच्छा रखती है इसको पिने से आदमी अपने आप को बड़ा रिलैक्स फील करता है
  4. यह हमारी उम्र बढ़ता है .
  5. यह हमको जवान दिखने में भी बहुत मदद करता है .
  • ग्रीन कॉफ़ी हमारे शरीर के लिए
  1. ग्रीन कॉफी एंटी ऑक्साइड से भरपूर होती है ग्रीन टी के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को भी पीछे छोड़ देती है
  2. यह हमेशा हमें तरोताजा तथा हेल्दी रखती है .
  3. कॉफी को पीने से आप वह जल्दी ही अपने मोटापे पर काबू पा सकते हैं ऐसा शोध के द्वारा पता किया गया है.
  4. इससे पता लगा है कि 1 महीने में 2 किलो तक वजन कम कर सकते हैं अगर रोजाना एक कप ग्रीन कॉफी पी है इसके अंदर क्लोरोजेनिक एसिड होता है जो कि हमारे मोटापे को कंट्रोल रखने में बहुत मददगार साबित होता है.

Hair Serum (हेयर सीरम)- How to Use (कैसे इस्तेमाल करे) and Its Benefits (लाभ)Hair Serum

हेयर सीरम हमारे बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह कोई नयी टेक्नोलॉजी या कुछ और नही है सीरम बहुत से पोष्टिक तत्व होते है जो हमारे बालो के लिए फायदेमंद है। सीरम की मदद से आप अपने घुंगराले बालो को सीधा कर सकते हैं और उनका अच्छे से ध्यान भी रख सकते है। बहुत से लोगो को सीरम की जानकारी नही होती और ना ही पता होता की इसे बालो पर कैसे लगाए। आज हम आपके लिए लाये है एक पोस्ट जिसकी मदद से आप सीरम का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। नीचे दी गई सभी टिप्स को फॉलो करे और सीरम का इस्तेमाल करे।

हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से फायदे:

1. बालो को देता है चमक– हेयर सीरम आपके बालो को भरपूर्ण चमक मिलती है जिससे आपके बाल खूबसूरत दिखाई देते है। अगर आपके बाल रूखे, उलझे हुए और बेजान है तो हेयर सीरम आपके लिए बहुत लाभदायक है।
Shining Hair
2. कंडीशनर की तरह करे इस्तेमाल आप चाहे तो हेयर सीरम को कंडीशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप रोजाना तेल का इस्तेमाल करते है सिर की त्वचा बहुत चिपचिपी हो जाती है जिससे आपके बाल भी चिपके हुए नज़र आते है इन सब से छुटकारा पाने का आसान उपाय है हेयर सीरम का इस्तेमाल करे जिससे आपको बहुत ही जल्द फायदा मिलेगा।
3. बालो को सीधा करे अगर आपके बाल कर्ली है और आप उन्हें सीधा करना चाहते है तो हेयर सीरम का इस्तेमाल करे। वैसे तो बाल सीधा करने के लिए बहुत से प्रोडक्ट्स आते है लेकिन वो आपके बालो को नुकसान पहुँचा सकते है। इससे अच्छा है आप हेयर सीरम की मदद ले और अपने बालो को सीधा करे। इससे ना तो आपके बालो को कोई नुकसान होगा और ना ही वो रूखे होंगे।
Straight Hair
4. धूप से बचाये आपके बाल– जैसा की आजकल सभी को अपनी दिनचर्या के लिए धूप में घूमना पड़ता है जिसका नतीजा यह है की आपके बालो का पोषण चला जाता है साथ ही सूरज से निकलने वाली किरणे भी आपके बालो को नुकसान पहुँचाती है। इन सबसे अपने बालो को बचाने का सबसे बेस्ट उपाय है हेयर सीरम इससे आपके बालो पर कोई असर नही होता। इससे आपके बालो को पोषण मिलता है और सूरज की किरणों का कोई फर्क नही पड़ता।
Sun Set
5. बालो की पूर्ण सुरक्षा हेयर सीरम आपके बालो को धूल, मिटटी, प्रदूषण, धूप सभी चीज़ों से आपके बालो की रक्षा करता है। आपके बालो की सभी समस्या का निवारण है हेयर सीरम। यह आपके बालो की एक प्रोटेक्ट लेयर की तरह प्रयोग होता है और आपके बालो को सुरक्षा देता है।
Strong Hair

हेयर सीरम कैसे इस्तेमाल करे:

  1. हेयर सीरम इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालो को किसी अच्छे और कम केमिकल वाले शैम्पू से वाश कर ले।
  2. शैम्पू करने के बाद थोड़ा सा सीरम अपने हाथो पर ले और अपने बालो पर लगाए।
  3. सीरम को केवल बालो पर लगाए अपने सर की त्वचा पर ना रगड़े यह आपके लिए नुकसानदाई हो सकता है।
  4. इतना करने के बाद अपने बालो को सूखने के लिए छोड़ दे गीले बालो पर बिलकुल भी कंघी ना करे।
ऊपर दिए गए सभी ऊपर हेयर सीरम की मदद से आपके बालो की देखभाल करता है और उन्हें पोषण भी देता है। बाकि प्रोडक्ट्स की तरह यह आपके बालो से उनकी नमी नही छिनता बल्कि उन्हें सुन्दर बनाने में आपकी मदद करता है
Gold Facial At Home We all know the benefits of doing #Facial for skin. #GoldFacial has its unique advantages when it comes to getting a glowing skin. Here are step by step instructions on how to do gold facial at home!


सुन्दर दिखना हर किसी को पसंद होता है उसके लिए आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना पड़ता है। सुन्दर दिखने के लिए आपको पार्लर में जाकर पैसे और टाइम खराब करने की जरुरत नही है आप खुद घर पर थोड़ा समय निकालकर खुद को सुन्दर बना सकते है। पार्लर में जाकर फैशियल करने से अच्छा है आप घर पर ही फैशियल करे। इसके लिए सबसे आसान और फायदेमंद है गोल्ड फैशियल यह सभी स्किन के लिए फायदेमंद है। यह आपकी स्किन से गन्दगी को दूर करता है और आपको सुन्दर बनाता है। आज हम आपके लिए लाये है कुछ स्टेप्स जिनकी मदद से आप आसानी से घर पर गोल्ड फैशियल कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और खुद ही आसानी से गोल्ड फैशियल करे।

घर पर गोल्ड फ़ेशियल करने के लिए सबसे पहले बाजार से एक अच्छी गोल्ड फैशियल किट खरीद कर ले आये। किट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे की उसमे फैशियल करने की सभी सामग्री मौजूद है या नही। हमेशा अच्छी कंपनी की किट ख़रीदे जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो और आपको किसी तरह एक कोई नुकसान ना हो। किट पर डेट भी जरूर चेक कर ले।

अब गोल्ड फैशियल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करे। चेहरा साफ करने के लिए आपकी किट में कलींजर मौजूद होगा। कलींजर को अपने चेहरे पर लगाए और फिर हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले। अब अपना चेहरा तौलिए से पोछ ले।

इतना करने के बाद अब स्किन के डेड सेल्स को खत्म करने के लिए बारी आती है स्क्रब की। स्क्रब फैशियल का सबसे अहम हिस्सा होता है। किट में से स्क्रब ले अपने हाथ में निकाले थोड़ा सा पानी ले और अपने चेहरे पर स्क्रब की मसाज करे। अपने हाथ और उंगलियो की मदद से अपने पूरे चेहरे पर मसाज करते रहे ऐसा कम से कम 30 मिनट तक करे। अब अपने चेहरे को हलके गरम पानी से धो कर साफ कर ले।

अब अपनी किट से गोल्ड फैशियल क्रीम निकाले। इस क्रीम में बहुत से गुण होते है जो आपके चेहरे और स्किन के लिए फायदेमंद होते है। इस क्रीम को अपने पूरे चेहरे और थोड़ा गर्दन पर भी लगाए। कुछ देर में किसी गीले कपडे या फोम की मदद से अपना चेहरा और गर्दन को पोछ ले।

इतना होने के बाद गोल्ड मास्क को ले और अपने पूरे चेहरे पर लगाए। मास्क को कुछ देर अपने चेहरे पर लगा रहने दे और जब वो सूख जाए तो अपने चेहरे को साफ कर ले। अब अपना चेहरा ठंडे पानी से साफ कर ले और तौलिए की मदद से पोछ ले।

जब सब हो जाए तो एक मॉइस्चराइज़र ले और उसे अपने चेहरे और गर्दन के हिस्से पर लगाए। आपका गोल्ड फैशियल पूरा हो गया है। आपको अपने चेहरे पर फर्क अलग ही दिखायी देगा