भले ही आपका लहंगा या साड़ी कितनी भी अट्रैक्टिव क्यों न हो लेकिन जब तक उसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज कैरी न किया जाए तब तक उसकी ग्रेस उभर कर नहीं आती। ब्लाउज में सबसे खास होता है बैक डिजाइन क्योंकि साड़ी या लहंगे के साथ सबसे ज्यादा बैक डिजाइन्स ही फ्लॉन्ट किए जाते हैं।

अगर आप भी मॉर्डन समय के साथ अप-टू-डेट ब्लॉउज पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको ब्लॉउज के कुछ बैक डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपको स्टाइलिश के साथ हॉट लुक भी देंगे। लहंगा या साड़ी कितनी भी सिंपल क्यों ना हो, उसके साथ स्टिच करवाएं नए डिजाइन्स के ब्लॉउज आपको हटके दिखाएंगे।


चलिए आपको ब्लाउज के पीछे के गले की डिजाइन दिखाते है जो लड़कियों को काफी पसंद आएंगे।










plz share this post





 



मास्क पहनना ना सिर्फ हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है बल्कि लड़कियों ने इसे फैशन स्टेटमेंट भी बना लिया है। जहां लड़कियां कैजुअल वियर के साथ स्टाइलिश मास्क पहन रही हैं वहीं ब्राइडल भी अपने आउटफिट्स के साथ डिजाइनर व मैचिंग मास्क वियर कर रही हैं।

ट्रैंड की बात करें तो साल के आखिर में अटैच चैन मास्क का क्रेज लड़कियों में काफी देखने को मिल रहा है। सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड दीवाज भी इस ट्रैंड को खूब फॉलो कर रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस हीना खान, करीश्मा तन्ना और शिल्पा शेट्टी अटैच चैन मास्क पहने नजर आ चुकी हैं।

PunjabKesari


चलिए हम आपको अटैच चौन मास्क के कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें आप अपने स्टाइल व कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं।





❤🐫🌿















 

गर्मियों में हर किसी का मन कुछ ठंडा खाने का करता है। ताकि ठंडक का अहसास हो सके। वहीं इसके लिए स्मूदी बनाकर पीना बेस्ट ऑप्शन है। फलों व मसालों से तैयार स्मूदी इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ वजन कंट्रोल रखने में मदद करेगी। ऐसे में आपका टेस्ट बरकरार रहने के साथ सेहत सेहत को भी दुरुस्त रखेंगी। वहीं बच्चे से लेकर बड़े सब इसे मजे-मजे में पीएंगे। तो आइए आज हम आपको 2 अलग-अलग तरह की स्मूदी बनाने का तरीका व इसके फायदे बताते हैं...

स्ट्रॉबेरी व मैंगी स्मूदी

 

सामग्री

स्ट्रॉबेरी- 1/2 कप 
केल- 1 कप 
आम- 1/2 (कटा हुआ)
केला- 1/2 (कटा हुआ)
बादाम का दूध- 1 कप
बादाम बटर- 1 बड़ा चम्मच


PunjabKesari

विधि

- सभी सामग्री को ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें। 
- इसे गिलास में निकाल कर बर्फ से गार्निश करके सर्व करें। 

2. एप्पल स्मूदी

 

सामग्री

नारियल पानी- 1 कप 
केल- 1 कप 
पालक- 1 कप
सेब- 1, 1/2 (छिला और कटा हुआ)
दालचीनी पाउडर- 1/8 छोटा चम्मच
चिला सीड्स- 1 बड़ा चम्मच (ऑप्शनल)
जायफल पाउडर-  1/8 छोटा चम्मच

PunjabKesari

विधि

- सभी सामग्री को ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें। 
- इसे गिलास में निकाल कर बर्फ से गार्निश करके सर्व करें। 

तो चलिए अब जानते हैं स्मूदी पीने के फायदों के बारे में...

 

वजन रहेगा कंट्रोल

इसका सेवन करने से पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। ऐसे में वजन कंट्रोल रहेगा। ऐसे में आप स्वाद-स्वाद में ही अपने वजन को नियंत्रित रख सकती है। 









 

इम्यूनिटी होगी बूस्ट 

ताजे फलों व मसालों से तैयार स्मूदी तेजी से इम्यूनिटी बूस्ट करेगी। ऐसे में कोरोना व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव रहेगा। 

कमजोरी होगी दूर

अगर आप भी दिनभर थके-थके व कमजोरी महसूस करते हैं तो अपनी डेली डाइट में स्मूदी शामिल करें। इससे आपको अंदर से मजबूती मिलेगी। 

मिलेगी ठंडक 

बढ़ती गर्मी से बचने के लिए स्मूदी पीना बेस्ट ऑप्शन है। इससे शरीर को ठंडक मिलेगी। ऐसे में आप दिनभर तरोताजा महसूस करेगी। 

पानी की कमी होगी दूर 

गर्मियों में अक्सर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में हैल्दी व टेस्टी स्मूदी आपको इस समस्या से बचा सकती है। स्ट्रॉबेरी, आम, नारियल पानी आदि से तैयार ये स्मूदी शरीर में पानी की कमी पूरी करने 







 


लड़कियां बालों को शाइनी व सिल्की बनाने के लिए महीने में एक बार स्पा जरूर करवाती हैं। मगर, हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता है कि वो पार्लर जाकर इतना मंहगा ट्रीटमेंट ले सके। ऐसे में क्यों ना आप घर पर ही बालों को स्पा करें। इससे आपको ना ही तो ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और पार्लर के कैमिकल्स युक्त प्रॉडक्ट्स से बालों के खराब होने का डर भी नहीं रहेगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घरेलू व आसान टिप्स से घर पर हेयर स्पा करने का तरीका...

हेयर स्पा के लिए सामग्री

कैस्टर ऑयल

नारियल का दूध 

नारियल का तेल

एलोवेरा जेल

दही

ऑलिव ऑयल शहद

Step 1 हॉट ऑयल से करें मसाज

स्ट्रेस को दूर करने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हॉट ऑयल से मसाज करें। इसके लिए 1 चम्मच नारियल का तेल लेकर उसमें 1 स्पून कैस्टर ऑयल और 1 स्पून ऑलिव ऑयल डालकर गुनगुना करें। अब इस तेल से सिर्फ स्कैल्प पर मसाज करें। इससे न केवल स्ट्रेस कम होगा बल्कि बालों मजबूत भी बनेंगे और उनकी ग्रोथ भी होगी। 

Step 2  स्पा क्रीम 

मसाज के बाद अगला स्टेप है स्पा क्रीम बनाना। इसके लिए आपको नारियल का दूध चाहिए होगा। अगर नारियल का दूध नहीं है तो आप घर पर ही नारियल का दूध निकाल सकती हैं। सबसे पहले नारियल का गूदा निकाल लें और उसे मिक्सी में एक या दो चम्मच पानी डालकर पीस लें। अब तैयार इस पेस्ट को अच्छे से दबाकर उसके दूध निकालें। अब नारियल के निकाले दूध में एलोवेरा जेल, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर नहीं बालों की लेंथ पर लगाएं। आप नारियल दूध की जगह कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 


Step 3 बालों को दें स्टीम

इन दो स्टेप के बाद आखिर में बालों को स्टीमर के जरिए स्टीम दें। अगर स्टीमर नहीं है तो गर्म पानी में पहले तौलिया गीला करें और फिर उसे निचोड़ कर बालों में लपेट लें। तौलिया को बालों में 5 मिनट तक बांध कर रखें। अब बालों को पानी से धो लें। आप देखेंगे इस ट्रीटमेंट के बाद काफी सिल्की, स्मूद और शाइनी हो जाएंगे। 








चेहरे की खूबसूरती निखराने में ब्लीच बेहद फायदेमंद होती है। वहीं इसे फेशियल से पहले लगाया जाता है। इससे स्किन पर जमा गंदगी साफ होकर चेहरा पर ग्लो आता है। साथ ही अनचाहे बाल छुप जाते हैं। मगर ज्यादातर ब्लीच में कैमिलक होने से स्किन पर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपको 2 खास होममेड ब्लीच के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे बनाने का सामान आपको आसानी से किचन में ही मिल जाएगा। ऐसे में आप कुछ ही मिनटों पर अपने चेहरे पर गजब का ग्लो पा सकती है। तो आइए जानते हैं इन होममेड ब्लीच को बनाने व लगाने का तरीका...

1. ड्राई स्किन के लिए ब्लीच  

अक्सर लड़कियों को ड्राई स्किन की समस्या होती है। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए मुल्तानी में कुछ खास चीजें मिलाकर ब्लीच  बना लगा सकती है। 

ऐसे बनाएं और लगाएं ब्लीच

इसके लिए एक कटोरी में 1-1 बड़ा मुल्तानी मिट्टी, शहद व चुटकीभर हल्दी मिलाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। बाद में पानी से इसे धो लें। फिर चेहरे को साफ करके मॉइश्चराइजर क्रीम या एलोवेरा जेल लगा लें।

PunjabKesari

फायदा 

यह ब्लीच स्किन में जमा गंदगी को गहराई से साफ करेगी। ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर लंबे समय कर स्किन में नमी बरकरार रहेगी। वहीं यह ब्लीच चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, पिंपल्स, सनटैन को दूर करने के साथ एजिंग मार्क्स और झाईयों को भी साफ करेगी। 

2. ऑयली स्किन के लिए 

आप मुल्तानी मिट्टी में नींबू, शहद, व आलू का रस मिलाकर ब्लीच बना सकती है। यह चेहरे की कोमलता से सफाई करेगा। ऐसे में आपको साफ, निखरी, मुलायम व जवां स्किन मिलेगी। 

ऐसे बनाएं और लगाएं ब्लीच

इसके लिए एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस, 1 -1 बड़ा चम्मच आलू का रस और शङद मिलाएं। आपकी होममेड ब्लीच बनकर तैयार है। इसे लगाने से पहले 10 मिनट तक अलग रख दें। बाद में चेहरे को पानी से धो लें। फिर इस ब्लीच को 10-15 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाएं। बाद में ताजे पानी से चेहरा धो लें। फिर चेहरा साफ करके क्रीम या एलोवेरा लगाएं। आप इसे हाथों व पैरों पर भी लगा सकती है। 


फायदा

इससे स्किन में जमा एकस्ट्रा ऑयल साफ करेगा। सनटैन से खराब हुई स्किन को पोषण मिलने से चेहरे पर गोल्डन ग्लो आएगा। त्वचा की गहराई से सफाई होगी। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा, मुलायम, जवां व खिला-खिला नजर आएगा। 

नोट- वैसे तो ये दोनों ब्लीच नेचुरल चीजों से तैयार की गई है। ऐसे में इनसे कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं है। मगर फिर आपको ब्लीच लगाने पर स्किन में जलन या खुजली महसूस हो तो इसे तुंरत उतार दें। 



 

 



कई लड़कियां चेहरे के साथ अपनी बॉडी का भी खास ख्याल रखती है। इसके लिए बॉडी पॉलिशिंग करना बेस्ट ऑप्शन है। इससे त्वचा पर जमी गंदगी साफ होकर ग्लो आने में मदद मिलती है। मगर लॉकडाउन के कारण पार्लर जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है। ऐसे में आप घर पर ही नेचुरल चीजों से बॉडी पॉलिशिंग क्रीम बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपको बिना किसी नुकसान से हैल्दी स्किन मिलेगी। साथ ही आपका पार्लर का खर्चा भी बचेगा। ऐसे में आपको घर बैठे ही अपनी बॉडी को साफ, निखरी व मुलायम बना सकती है।

सामग्री

चीनी- 4-5 बड़े चम्मच 
शहद- 2 बड़े चम्मच 
बेसन- 3 बड़े चम्मच 
चीनी- 4-5 बड़े चम्मच 
शहद- 3 बड़े चम्मच 
ऑलिव ऑयल- 2 बड़े चम्मच
पपीता पेस्ट- 3-4 बड़े चम्मच

विधि

. एक बाउल में सभी चीजें मिलाएं।
. इसका स्मूद सा पेस्ट बनाएं।
. आपकी बॉडी पॉलिशिंग बनकर क्रीम तैयार है।
. इसे एयर टाइट कंटेनर में भर कर फ्रिज में स्टोर करें।
. आप इसे आसानी से 1 हफ्ता इस्तेमाल कर सकती हैं।

ऐसे लगाएं क्रीम

. सबसे पहले नहा लें।‌ ताकि शरीर पर जमा एक्सट्रा ऑयल, पसीना और गंदगी साफ हो जाएं।
. फिर बॉडी तौलिए की मदद से हल्के हाथों से पोंछ लें।
. अब हल्के हाथों से क्रीम लगाते हुए हर हिस्से पर करीब 2 मिनट मसाज करें।
. अब क्रीम को 10 मिनट तक लगा रहने दें।
. फिर टिश्यू पेपर की मदद से क्रीम उतार कर नहा लें।
. बाद में तौलिए से शरीर पोंछ कर अच्छा मॉइश्चराइजर या फिर ऐलोवेरा जेल लगाएं।
. आप इसे चेहरे पर भी लगा सकती है। 

 

जल्दी ग्लो पाने के लिए

नेचुरल चीजों से तैयार यह क्रीम पूरी तरह हर्बल है। ऐसे में आप इसे डेली लगा सकती है।‌ वहीं जल्दी और अच्छा ग्लो पाने के लिए पहले हफ्ते इसे रोजाना लगाएं। बाद में इसे सप्ताह में 3-4 दिन यूज करें।

फायदा 

- सभी चीजों नेचुरल होने से यह क्रीम आपकी स्किन को कोमलता से साफ करेगी। 
- सनटैन की समस्या दूर होकर स्किन पर गोल्डन ग्लो आएगा।
- डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आएगी। 
- त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होगा। 
- ज्यादा पसीना आने की परेशानी दूर होने के साथ शरीर से धीमी-धीमी खुशबू आएगी। 
- वहीं रूखी-बेजान त्वचा को पोषण मिलेगा। 






 





चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां मेकअप करना पसंद करती है। खासतौर पर बहुत सी लड़कियां गालों और होंठों को गुलाबी चमक देने के लिए ब्लशर व लिपस्टिक लगाती है। इससे लुक और भी निखर कर आता है। मगर लंबे समय तक मेकअप करने से स्किन खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर नेचुरल चीजों से सीरम बनाकर लगा सकती है। इससे त्वचा को पोषण मिलने के साथ होंठ और गाल नेचुरली गुलाबी नजर आएंगे। मगर बहुत सी लड़कियां सीरम लगाना जरूरी नहीं समझती है। तो चलिए आज हम आपको इसे बनाने की विधि व इसे लगाने के फायदों के बारे में...

सीरम लगाने के फायदे 

. सीरम स्किन में अच्छे से समा कर उसे पोषित करता है। 
. त्वचा में नमी बरकरार रहने में मदद मिलती है। 
. त्वचा की बनावट में सुधार होता है। 
. स्किन हैल्दी व ग्लोइंग होती है। 

होममेड सीरम बनाने की सामग्री

चुकंदर- 1
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच 
विटामिन ई कैप्सूल- 2
चम्मच दूध- 1 छोटा चम्मच (ऑयली स्किन वाले इसकी जगह पर खीरे का जूस लें)
स्प्रे बोतल या ड्रॉपर बोतल- 1


विधि

. सबसे पहले चुकंदर को कद्दूकस करके या मिक्सी में इसका रस निकाल लें।
. फिर छन्नी की मदद से जूस छान लें।
. अब इसमें गुलाब जल, दूध, विटामिन ई कैप्सूर और एलोवेरा जेल मिलाएं। 
. तैयार मिश्रण को बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
 
नोट- आप इस सीरम को 15 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

. सोने से पहले चेहरे को फेसवॉश से धोएं।
. अब तैयार सीरम की कुछ बूंदें चेहरे  होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
. सीरम के त्वचा में समा जाने तक मसाज करें।
. फिर सो जाएं।
. अगली सुबह चेहरे को धोएं।
. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए 1-2 महीने लगातार इस सीरम को लगाएं।

तो चलिए अब जानते हैं इस सीरम लगाने से होने वाले फायदे

PunjabKesari


चुकंदर

चुकंदर विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है। इससे तैयार सीरम लगाने से स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। चेहरे पर दाग-धब्बे, पिंपल्स, काले घेरे‌ आदि दूर होंगे। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा व गुलाबी नजर आएगा। वहीं होंठों को पोषण मिलेगा।

एलोवेरा जेल

इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण होते हैं।‌ ऐसे में यह चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, काले घेरे, सनटैन आदि की समस्या से आराम दिलाती है। साथ त्वचा का रूखापन दूर करके लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलती है। होंठों की ड्राईनेस दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी। 

गुलाब जल 

गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है। यह स्किन को गहराई से पोषित करके एक्सट्रा तेल साफ करने में मदद करता है।‌ पिंपल्स, दाग-धब्बे आदि दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम और जवां नजर आता है। होंठों गुलाबी व मुलायम होंगे। 

PunjabKesari

विटामिन ई

विटामिन ई तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग गुण होते हैं। इस लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। डेड स्किन सेल्स साफ होकर नई त्वचा आने में मदद मिलती है। नमी बरकरार रहने के साथ पिगमेंटेशन कम होने में मदद मिलती है। यह होंठों को पोषित करके नमी बरकरार रखने में मदद करेगा। 

दूध

दूध क्लींजर की तरह काम करता है। यह डेड स्किन सेल्स को साफ करके त्वचा की रंगत को निखरता है। साथ ही चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, काले घेरे आदि से छुटकारा मिलता है। साथ ही होंठ साफ, गुलाबी व मुलायम नजर आएंगे।





 


सूखे मेवे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इससे इम्यूनिटी बढ़ने के साथ बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कम रहता है। वहीं एक्सपर्ट्स द्वारा भी रोजाना सुबह एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह दी जाती है। मगर रोजाना पानी में सिर्फ 2 अखरोट भिगो कर खाने से भी आपको कई लाभ मिलते हैं। जी हां, अखरोट में कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, वसा, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, फॉस्फोरस, सेलेनियम, जिंक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। इसके सेवन से सेहत दुरुस्त रहने में मदद मिलती है।

भीगे अखरोट खाने का सही समय 

सबसे पहले एक कटोरी में पानी और 2 अखरोट डालकर रातभर भिगोएं। फिर सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। 

तो चलिए जानते हैं रोजाना 2 भीगे अखरोट खाने के फायदे...

PunjabKesari


कैंसर से बचाव 

एक अध्ययन के अनुसार, रोजाना भीगे अखरोट खाने से प्रॉस्टेट, ब्रेस्ट और कोलोरेक्टल जैसे कैंसर से बचाव रहता है। इसमें मौजूद पॉलिफेनॉल इलागिटैनिन्स नामक तत्व कैंसर से लड़ने में मदद करता है। साथ ही अखरोट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण शरीर में कैंसर के सेल्स पनपने से रोकते हैं। 

दिल रखे स्वस्थ

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम व गुड़ कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में भीगे अखरोट का सेवन करने से दिल स्वस्थ रहता है। साथ ही हार्ट अटैक आने व दिल संबंधी अन्य समस्याओं से आराम रहता है।

डायबिटीज में फायदेमंद

भीगे अखरोट का सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों को रोजाना इसका सेवन करना चाहिए।

PunjabKesari


तनाव होगा दूर 

अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। इसका सेवन करने से मूड सही रहता है। दिमाग बेहतर तरीके से काम करता है। ऐसे में तनाव कम होने में मदद मिलती है। साथ ही स्मरण शक्ति तेज होती है। 

कब्ज से दिलाए छुटकारा

अक्सर ज्यादा मसालेदार व तला हुआ भोजन खाने से पाचन तंत्र धीमा पड़ जाता है। इसके कारण कब्ज व पेट संबंधी अन्य की परेशानियां होने लगती है। ऐसे में भीगे अखरोट खाना फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर व अन्य पोषक तत्व होने से पाचन क्रिया तेज होती है। ऐसे में कब्ज से छुटकारा मिलने के साथ पेट संबंधी समस्याएं दूर होती है।

मजबूत हड्डियां

अखरोट में कैल्शियम, प्रोटीन आदि उचित तत्व व अल्फा-लिनोलेनिक एसिड होता है। ऐसे में भीगे अखरोट खाने से हड्डियों व दांतों में मजबूती आती है। 

बढ़ते वजन को रोकें

अगर आप भी अपने बड़े हुए वजन से परेशान है तो डेली डाइट में भीगे अखरोट शामिल करें। इसमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन आदि उचित तत्व होते हैं। वहीं कैलोरी कम मात्रा में पाई जाती है। ऐसे में वजन कंट्रोल करता है।
 



गर्मियों में स्किन संबंधी बहुत सी परेशानियां होती है। खासतौर पर ज्यादा पसीना आने से स्किन इफेक्शन, खुजली, जलन, पिंपल्स व घमौरियों की समस्या होती है। ऐसे में कैमिकल की जगह हर्बल साबुन का इस्तेमाल करना बेहद कारगर रहेगा। इसके लिए आप घर पर ही आसानी से नीम सोप बना सकती है। नीम में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। ऐसे में ये कोमलता से त्वचा की सफाई करने के साथ स्किन को हैल्दी बनाएं रखने में मदद करता है।

तो चलिए जानते हैं होममेड नीम सोप बनाने का तरीका...


सामग्री

नीम की पत्तियां- 1 कप 
ग्लिसरीन सोप-जरूरत अनुसार
विटामिन ई कैप्सूल- 2
एसेंशियल ऑयल- 4-5 बूंदें (ऑप्शनल)
प्‍लास्टिक की कटोरी- 1 (साबुन को आकार देने के लिए)


ऐसे बनाएं नीम साबुन 

. नीम की पत्तियों को धोकर मिक्सर में पीस कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। 
. अब ग्लिसरीन सोप को कद्दूकस करें या चाकू की मदद से बारीक काट लें। 
. प्‍लास्टिक की कटोरी में थोड़ी सी वैसलीन लगाएं। ताकि साबुन आसानी से बाहर आ जाएं। 
. अब डबल बॉयलर की मदद से ग्लिसरीन सोप पिघलाएं। 
. इसे लगातार चम्मच से चलाते रहें। 
. साबुन के पिघलने पर इसमें 2 बड़े चम्मच या जरूरत अनुसार नीम का पेस्ट मिलाएं। 
. अब विटामिन ई कैप्सूल, एसेंशियल ऑयल मिलाकर लगातार चलाते हुए उबालें। 
. मिश्रण के मिल जाने पर इसे आंच से उतार दें। 
. मिश्रण को कटोरी में डालकर डालकर जमने के लिए फ्रिज में रखें। 
. तैयार साबुन को चाकू की मदद से कटोरी से निकाल लें। 
. लीजिए आपका होममेड हर्बल साबुन बनकर तैयार है। 


हर्बल साबुन के फायदे

. सभी नेचुरल चीजों से तैयार यह साबुन कोमलता से स्किन की सफाई करेगा। 
. खुजली, जलन, घमौरियों व अधिक पसीना आने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। 
. सनटैन की समस्या दूर होकर चेहरा बेदाग, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगा।
. नीम में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण दाग, धब्बे, कील-मुंहासे, काले घेरे आदि की समस्या दूर करने में मदद करते हैं। 
. स्किन इंफेक्शन से बचाव रहेगा। 
. स्किन को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में त्वचा साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएगी। 
. ड्राई स्किन की समस्या दूर होकर स्किन में लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी। 
. गर्मियों में अधिक पसीना आने से बदबू की परेशानी होती है। ऐसे में इस साबुन को लगाने से फायदा मिलेगा।  
. इस सोप से चेहरा धोने व नहाने से दिनभर तरोताजा महसूस होगा।









 


खूबसूरती निखारने और ब्यूटी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां महंगे प्रोडक्ट्स, क्रीम्स व ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। मगर, आपकी किचन में ही ऐसी कई चीजें मौजूद है, जो आपकी सुंदरता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती हैं। हम बात कर रहे हैं मेयोनीज की, जिसका इस्तेमाल सिर्फ सैंडविच बनाने के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही इससे चेहरे की रंगत में भी फर्क पड़ता है और त्वचा हाइड्रेट भी रहती है। चलिए आपको बताते हैं मेयोनीज से बेदाग व निखरी त्वचा पाने के घरेलू नुस्खे...

PunjabKesari


शहद और मेयोनीज से बना फेस मास्क

आधा कप मेयोनीज में 2 टेब्लस्पन शहद डालकर मिलाएं। इस तैयार किए गए पेस्ट को अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। चेहरे पर इसे लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए रखें और बाद में पानी से चेहरे को साफ कर लें। हफ्ते में एक-दो बार इस फेस पैक को यूज करें। 

मेयोनीज और ओटमील 

1 छोटा चम्मच मेयोनीज में 1 छोटा चम्मच ओटमील डालकर अच्छे से मिक्‍स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और सूखने पर पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का यूज करने से डेड स्‍किन और पोर्स की गंदगी निकल जाएगी


मेयोनीज और बादाम तेल 

1 छोटा चम्मच मेयोनीज में आधा चम्‍मच बादाम का तेल मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें इससे रूखी त्‍वचा से छुटकारा मिलेगा।

मेयोनीज और एलोवेरा जेल

1 बड़ा चम्मच मेयोनीज में 2 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं। इस मास्‍क को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। फिर बाद में पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस मास्क को आप चाहें हर हफ्ते लगा सकते हैं। इस मास्क से स्‍किन हाइड्रेट होती है।

PunjabKesari