Alia Bhatt Beauty Tips For Glowing And Flawless Skinबेसन के 5 बड़े फायदे, हर तरह की त्वचा के लिए- beasn beauty tips

बेसन के 5 बेसन के 5 बड़े फायदे, हर तरह की 



मुंहासों से लेकर गोरी त्वचा तक, बेसन के बने पैक्स त्वचा की हर अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। जानिए त्वचा के लिए बेसन के पांच बड़े फायदे।  










बेसन में मलाई या दूध, शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाने से रूखी त्वचा को प्राकृतिक नमीं मिलती है और त्वचा में निखार आता है।

undefined

बेसन में गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से साफ करें। इससे त्वचा से अतिरिक्त नमीं कम होगी और चेहरा फ्रेश लगेगा।

undefined

मुंहासे से परेशान रहते हैं बेसन में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण मुंहासे दूर भगाते हैं। चाहें तो चंदन के पैक में भी बेसन डालकर लगाएं।
undefined

त्वचा साफ रखने व छिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है। इसका पेस्ट खीरे के रस के साथ बनाएं और फिर फेसपैक की तरह ही इसका इस्तेमाल करें।

undefined

टैनिंग दूर करने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है। इसमें नींबू का रस, हल्दी और गुलाब जल डालकर पैक बनाएं और टैन हो चुकी त्वचा पर लगाएं। टैनिंग दूर होगी और त्वचा निखरेगी।
undefined




Also read posts 

https://beautytiphacks.blogspot.com/2020/01/best-five-winter-collection-2020.html

https://beautytiphacks.blogspot.com/2019/11/best-mehandi-design-2019.html

https://beautytiphacks.blogspot.com/2019/05/green-coffee-benefits-in-hindi.html

0 comments:

Post a Comment