बेसन के 5 बेसन के 5 बड़े फायदे, हर तरह की
मुंहासों से लेकर गोरी त्वचा तक, बेसन के बने पैक्स त्वचा की हर अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। जानिए त्वचा के लिए बेसन के पांच बड़े फायदे।
बेसन में मलाई या दूध, शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाकर लगाने से रूखी त्वचा को प्राकृतिक नमीं मिलती है और त्वचा में निखार आता है।
बेसन में गुलाब जल मिलाकर त्वचा पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से साफ करें। इससे त्वचा से अतिरिक्त नमीं कम होगी और चेहरा फ्रेश लगेगा।
मुंहासे से परेशान रहते हैं बेसन में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण मुंहासे दूर भगाते हैं। चाहें तो चंदन के पैक में भी बेसन डालकर लगाएं।
त्वचा साफ रखने व छिद्रों को टाइट करने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है। इसका पेस्ट खीरे के रस के साथ बनाएं और फिर फेसपैक की तरह ही इसका इस्तेमाल करें।
टैनिंग दूर करने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है। इसमें नींबू का रस, हल्दी और गुलाब जल डालकर पैक बनाएं और टैन हो चुकी त्वचा पर लगाएं। टैनिंग दूर होगी और त्वचा निखरेगी।
Also read posts
https://beautytiphacks.blogspot.com/2020/01/best-five-winter-collection-2020.html
https://beautytiphacks.blogspot.com/2019/11/best-mehandi-design-2019.html
https://beautytiphacks.blogspot.com/2019/05/green-coffee-benefits-in-hindi.html
0 comments:
Post a Comment