आपको शायद पता नहीं होगा कि आप जो Cosmetic Brands यूज़ करती हैं, उनमें से ज़्यादातर देसी हैं

 

आपको शायद पता नहीं होगा कि आप जो Cosmetic Brands यूज़ करती हैं, उनमें से ज़्यादातर देसी हैं

कॉस्मेटिक और लड़कियों का गरहा नाता होता है. इसलिए वो अपने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स सबसे ज़्यादा सावधानी से लेती है, कि कौन-सा अच्छा है? कौन-सा उन्हें सूट करेगा? कई बार वो कुछ ब्रांड विदेशी समझ कर खरीदती है, उन्हीं के लिए हम ये जानकारी लाए हैं कि जिन्हें वो विदेशी समझती हैं. दरअसल, वो ब्रांड पूरी तरह से भारतीय हैं.

चलिए तो और जानते हैं इन ब्रांड्स के बारे में....

1. Lakme:-

          

  





Lakme, हिंदुस्‍तान यूनीलिवर का एक भारतीय कॉस्‍मेटिक्‍स ब्रांड है. लैक्मे, भारत में कॉस्‍मेटिक ब्रांड में नंबर वन है. इसकी शुरुआत भारत में टाटा ग्रुप की टाटा ऑयल मिल्‍स (टोम्‍को) ने 1952 में की थी. 1996 में टाटा ने लैक्‍मे को 200 करोड़ रुपए में हिंदुस्‍तान यूनीलिवर को बेच दिया. इसका Rose Face Powder, Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Colour और Absolute Skin Natural Mousse महिलाओं को काफ़ी पसंद आता है.

2. Kama Ayurveda:-





इसकी शुरूआत 2002 में हुई थी. आज ये आयुर्वेदिक ब्रांड में नम्बर वन है. इसके सभी प्रोडक्ट्स 100% प्राकृतिक हैं. कामा आयुर्वेद को कई ब्यूटी अवॉर्ड्स से मिल चुके हैं.

3. Biotique:-





ये पूरी तरह से ऑर्गेनिक है. यहां तक कि इसकी पैकेजिंग भी इको-फ़्रैंडली है. इसके Cucumber Pore Tightening Toner, Dandelion Ageless Lightening Serum और Mountain Ebony Vitalising Serum झड़ते बालों के लिए बहुत कारगर हैं.

4. Lotus Herbals:-


ये एक बहुत जाना-माना भारतीय ब्रांड है, जो 250 के करीब स्किन केयर, हेयर केयर और मेक-अप प्रोडक्ट बनाता है. 1993 में शुरू हुए Lotus Herbals ने आज मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. इसके Sunscreen Products बहुत इस्तेमाल किये जाते हैं. इसके अलावा 3-in-1 Matte Look Daily Sunblock और Daily Multi–Function Sunblock भी काफ़ी चर्चित प्रोडक्ट्स हैं.

5. Colorbar:-




2005 में आया Colorbar इस समय भारत का बहुत फ़ेमस ब्रांड है. इस ब्रांड ने उस समय अपनी पहचान बनाई जब L’Oreal, Revlon और Lakmé जैसे ब्रांड अपनी पहचान बना चुके थे. Colorbar की Velvet Matte Lipsticks और Kiss Proof Lip Stain बहुत ज़्यादा डिमांड में है.

6. Shahnaz Husain:-



शहनाज़ हुसैन ब्रांड 1970 में शुरू हुआ, जिसे ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन ने शुरू किया था. ये सबसे पुराना ब्यूटी ब्रांड है. वैसे तो इसके सारे प्रोडक्ट्स ही बहुत फ़ेमस हैं, साथ-साथ Oxygen Skin Cream भी. इसकी 7 Step Anti Ageing Treatment Facial Kit पर महिलाएं बहुत विश्वास करती हैं.

7. Forest Essentials:-


Forest Essentials एक बहुत Luxury Ayurvedic Cosmetics ब्रांड है. इस ब्रांड ने अपनी शुरूआत हैंडमेड साबुन से की थी और आज इसके Advanced Soundarya Age Defying Facial Serum with 24K Gold, Sanjeevani Beauty Elixir और Hand Pounded Organic Fruit Scrub बहुत ही चर्चित प्रोडक्ट्स हैं.


I HOPE ENJOYING THIS POST











0 comments:

Post a Comment