Friday, May 14, 2021

Hot Trend: लड़कियों में बढ़ा अटेच चैन Mask का क्रेज/ MASK WITH ATTACHED CHAIN

 



मास्क पहनना ना सिर्फ हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है बल्कि लड़कियों ने इसे फैशन स्टेटमेंट भी बना लिया है। जहां लड़कियां कैजुअल वियर के साथ स्टाइलिश मास्क पहन रही हैं वहीं ब्राइडल भी अपने आउटफिट्स के साथ डिजाइनर व मैचिंग मास्क वियर कर रही हैं।

ट्रैंड की बात करें तो साल के आखिर में अटैच चैन मास्क का क्रेज लड़कियों में काफी देखने को मिल रहा है। सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड दीवाज भी इस ट्रैंड को खूब फॉलो कर रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस हीना खान, करीश्मा तन्ना और शिल्पा शेट्टी अटैच चैन मास्क पहने नजर आ चुकी हैं।

PunjabKesari


चलिए हम आपको अटैच चौन मास्क के कुछ डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें आप अपने स्टाइल व कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं।





❤🐫🌿















No comments:

Post a Comment