Friday, May 14, 2021

Bridal Fashion: माॅडर्न दुल्हन ट्राई करे ये ट्रेंडी Blouse Back Designs

 


भले ही आपका लहंगा या साड़ी कितनी भी अट्रैक्टिव क्यों न हो लेकिन जब तक उसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज कैरी न किया जाए तब तक उसकी ग्रेस उभर कर नहीं आती। ब्लाउज में सबसे खास होता है बैक डिजाइन क्योंकि साड़ी या लहंगे के साथ सबसे ज्यादा बैक डिजाइन्स ही फ्लॉन्ट किए जाते हैं।

अगर आप भी मॉर्डन समय के साथ अप-टू-डेट ब्लॉउज पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको ब्लॉउज के कुछ बैक डिजाइन्स दिखाएंगे जो आपको स्टाइलिश के साथ हॉट लुक भी देंगे। लहंगा या साड़ी कितनी भी सिंपल क्यों ना हो, उसके साथ स्टिच करवाएं नए डिजाइन्स के ब्लॉउज आपको हटके दिखाएंगे।


चलिए आपको ब्लाउज के पीछे के गले की डिजाइन दिखाते है जो लड़कियों को काफी पसंद आएंगे।










plz share this post





2 comments: