Homemade Serum For Strong Hair: फ्रिजी और ड्राई बालों को कहें बाय-बाय
फ्रिजी बालों को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इस होममेड हेयर सीरम से आप आसानी से इन्हें मैनेज कर सकती हैं।
फ्रिजी बालों को मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। खासतौर पर मानसून के दौरान बाल बहुत ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर महिलाओं के मन में यह सवाल आता है क्या किया जाए? अगर आपके लिए भी फ्रिजी बालों को मैनेज करना मुश्किल होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए होममेड नेचुरल हेयर सीरम लेकर आए है।
जी हां स्किन की तरह बालों को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। वास्तव में, अगर आप अपने लुक को बेहतर बनाना चाहती हैं तो यह बहुत जरूरी चीजों में से एक है क्योंकि हेयरडू लुक को बेहतर बनाने में प्रमुख भूमिका निभाता है। लेकिन मानसून के दौरान, हमारे बाल बहुत ज्यादा ऑयल और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए तो आप घर में नेचुरल चीजों से बना लीव-इन हेयर सीरम ट्राई कर सकती हैं। तो आइए इस सीरम को बनाने और लगाने के तरीके के बारे में जाने।
एलोवेरा हेयर सीरम बनाने के लिए सामग्री
- एलोवेरा जैल- ¼ कप
- नारियल तेल- 2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल- 2.5 बड़ा चम्मच
- विटामिन ई ऑयल- 1 चम्मच
- जैस्मीन ऑयल- 12 बूंदें
सामग्री
- जोजोबा तेल- 1 बड़ा चम्मच
- अरंडी का तेल-1 चम्मच
- लैवेंडर ऑयल- 8-10 बूंदें
- गुलाब जल- 5 बूंदें
- एक स्प्रे बोतल
- एक बॉउल में, जोजोबा ऑयल, कैस्टर ऑयल और गुलाब जल की कुछ बूंदें एक साथ डालें।
- फिर इसमें लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब एक स्प्रे बोतल में इसे डालकर, 24 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।
- बाहर जाने से पहले, अपने बालों पर स्प्रे करें!
- Related Stories--
WINTER CARE TIPS FOR HEALTH: ठंड के मौसम के राहत देंगे ये 11 खास टिप्स
No comments:
Post a Comment